सहारनपुर।
जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय ने ली गोवंश आश्रय की बैठकजिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना एवं संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विकास खण्डों में गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण की प्रगति की विकासखण्ड वार गहन समीक्षा की। उन्होने विकास खण्ड बलियाखेडी के गांव गडोला, विकासखण्ड पुवांरका के गांव ढोल्लामाजरा, विकासखण्ड सरसावा के गांव सलोनी, विकासखण्ड नकुड के गांव बहादुरपुर, विकास खण्ड गंगोह के गांव कलसी, विकासखण्ड रामपुर मनिहारन के गांव नन्दपुर, विकासखण्ड नानौता के गांव टिकरौर, विकासखण्ड देवबन्द के गांव बुनारसा, विकासखण्ड नागल के गांव सरसीना, विकासखण्ड मुजफ्फराबाद के गांव भैसराउ एवं विकासखण्ड साढौली कदीम के गांव कलसिया एवं जिला पंचायत के द्वारा गांव भारी दिनदारपुर में विकसित किए जा रहे गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण में तेजी लाने एवं आश्रय स्थलों पर प्रत्येक आवश्यक सुविधा जैसे पानी, शेड चारा आदि की प्रत्येक दशा में 3 दिन में पूरा कर गोवंश को रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक विकास खण्ड के चिन्हित गोवंश आश्रय स्थल को सुचारू रूप से चलाने के लिये समिति का गठन कर उसका पंजीकरण कराया जाये। तथा समिति का बैंक खाता खुलवाया जाये तथा जन सहयोग से आश्रय स्थलों का संचालन किया जाये।
जिलाधिकारी ने आश्रय स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिये डी0पी0आर0ओ0 एवं आश्रय स्थलों में गोवंश की सुरक्षा के लिये स्थानीय चैकीदार व चारे आदि की व्यवस्था के लिये दैनिक श्रमिकों की व्यवस्था करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।
इस मौके पर सभी उप जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 वाई0पी0सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा संबन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
------------------------------------
जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय ने ली गोवंश आश्रय की बैठक