प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 31 मार्च, 2019 तक
लखनऊ: 04 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 31 मार्च, 2019 तक 12.82 लाख आवास विहीन व कच्चे मकानों में निवास करने वाले परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 11.65 लाख आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 11.11 लाख अभ्यर्थियों के खातों में प्रथम किश्त व 10.52 लाख अभ्यर्थियों के खातों में दूसरी किश्त तथा 8.83 लाख लाभार्थियों के खातों में तीसरी किश्त की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है तथा 8.83 लाख आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आवासों के आवंटन में हर स्तर पर पूरी पारदर्शिता तथा आवासों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा लाभार्थियों को मानक के अनुसार समस्त लाभ एवं निर्मित आवासों में अन्य सुविधाएं सुलभ कराने के निर्देश दिये गये हैं। लक्ष्य के विपरीत शेष आवासों को जल्दी से जल्दी पूरा कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।