आईटीआई के पेपर में अस्सी फीसदी परीक्षार्थियों की कॉपियां खाली

डीएम ने दिए जांच के आदेश 


फ़तेहपुर । फ़तेहपुर ने बीते कई वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उन्नति कर ली है इसे यह न माने कि बहुत आगे बढ़ गया है असल मे पहले कौशाम्बी नकल का गढ़ हुआ करता था और वहां जाकर लोग डिग्रियों की खरीद फरोख्त करते थे मगर अब फ़तेहपुर ने कौशाम्बी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है यहां दर्जनों इंटर व डिग्री कॉलेज व विषय विशेष के कॉलेज सिर्फ नकल और डिग्री बिक्री की वजह से ही चल रहे हैं। और शिक्षा माफ़िया लोगों को डिग्री बेचकर करोड़ों के न्यारे द्वारे कर रहे हैं। इसमें बाकायदा यहां से लेकर लखनऊ तक एक रैकेट काम करता है। जिलाधिकारी को कई बार इस रैकेट की सूचना मिली मगर उसको गिरफ्त में लेने में उनकी टीम अभी तक असफल रही।
वहीं बीते दिन जिलाधिकारी को सूचना मिली कि ठाकुर युवराज सिंह कॉलेज में जो आईटीआई की परीक्षा चल रही है उसमें बड़ा खेल चल रहा है वहीं जिले के सभी आईटीआई कॉलेजों का सेंटर भी वहीं आया है उन्होंने तुरंत एडीएम जे पी गुप्ता को इस पर जांच करने के लिए भेज दिया,एडीएम श्री गुप्ता की माने तो वह और तहसीलदार सदर विदुषी सिंह टीम सहित जब परीक्षा केंद्र पहुंचे तो वहां अजीब सा नजारा था। पेपर के दो से ढाई घण्टे बीत चुके थे मगर लगभग अस्सी फीसदी परीक्षार्थियों की कॉपियां खाली थीं। लेकिन वह यह भी नहीं कह सकते थे कि परीक्षार्थियों ने लिखा क्यों नहीं है खैर परीक्षा के समय समाप्त होने का उन्होंने इंतजार किया फिर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण सेंटर की कॉपियां सील करवाके ट्रेजरी में जमा करा दिया।इससे पहले ये कॉपियां सेंटर में ही रखी जाती थीं। वहीं जिलाधिकारी श्री आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि अस्सी फीसदी कॉपियां खाली होने से सेंटर की शुचिता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है यह किसी बड़े खेल की ओर इशारा कर रहा है उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।आगे की कार्यवाही शासन के निर्देश पर तय होगी।