दो आरोपी गिरफ्तार
बाराबंकी। यूपी केे बाराबंकी में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्तकीम पुत्र सत्तार निवासी कुतुबापुर थाना कोतवाली फतेहपुर आतिश कुमार वर्मा पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी कुतुबापुर थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिनके पास से शस्त्र बनाने के उपकरण करीब आधा दर्जन तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस बरामद हुई है पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के द्वारा बताया जा गया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुतुबापुर गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का कार्य जोरों से से चल रहा है जिस पर पर पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को धर दबोचा फिलहाल दबोचे गए अभियुक्तों के ऊपर कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है।