अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के ब्रजक्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन छह फरवरी को यहाॅ तालानगरी स्थित सेंट फिदलिस स्कूल के समीप मैदान में शुरु हो गया है। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है । बूथ सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पहुंचे अलीगढ़ कुछ ही देर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचेंगे कार्यक्रम में।केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा,सहित 14 जिलों के मंत्री, सांसद, विधायकों के अलावा 26 हजार बूथों के प्रभारी व अध्यक्ष शामिल होगे। कार्यक्रम में 40 हजार कार्यकर्ता आने की संभावना है। इसके लिए अन्य जनपदों से करीब 2200 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। साथ ही विभिन्न मार्गो की मरम्मत कराई जा रही है। डिवाइडर की रंगाई पुताई की गई है। सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है। सभा स्थल पर 60 फुट लम्बा और 32 फुट चैड़ा मंच तैयार किया गया है। 450 फुट लम्बे ओर 250 फुट चैड़े पंडाल में 16 ब्लाॅक बनाये गए है। मंच पर उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सांसद सतीश गौतम, रजनीकांत,एटा सांसद राजू भैया, प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति,जिला अध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह,विवेक सारस्वत, मौजूद है।
भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन शुरू