05 महिला तथा 151 पुरूष खादिमुल हुज्जाजों का लाटरी द्वारा चयन
25 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया
लखनऊः 04 फरवरी। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के हितार्थ सऊदी अरब में किये जाने वाले कार्यों के सम्पादन हेतु खादिमुल हुज्जाज का चयन कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव, विनीत कुमार श्रीवास्तव के अनुसार खादिमुल हुज्जाज हेतु प्राप्त आवेदनों में से महिलाओं के कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 30 आवेदन पात्र पाये गये। इनमें 05 महिला खादिमुल हुज्जाज का चयन लाटरी द्वारा किया गया। इसी प्रकार पुरूषों के प्राप्त 718 आवेदनों में से 510 पात्र पाये गये। इनमें 122 पुरूष सेवकों व 24 विभागीय कर्मियों कुल 151 पुरूष खादिमुल हुज्जाज का चयन लाटरी द्वारा किया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि 25 आवेदकों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, प्रतीक्षा सूची के लिए लाटरी द्वारा चयन किया गया है। यह चयन शिक्षा, मेडिकल, पुलिस प्रशासन, राजस्व, विद्युत, नगर निगम, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सचिवालय समेत अधिकतर विभागों से किये गये हैं। चयनित हाजी सेवकों को मुम्बई में आगामी 09 एवं 10 फरवरी को हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा आयोजित टेªनिंग में प्रतिभाग करना आवश्यक होगा।
उल्लेखनीय है कि हज कमेटी आफ इण्डिया के सदस्य, डा0 इफ्तिखार अहमद जावेद,हसन बाकर काज़मी एवं मोहम्मद इरफान अहमद तथा सचिव/कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति, विनीत कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति एवं मोहम्मद जावेद खाॅ, सहायक सचिव, उ0प्र0 राज्य हज समिति की उपस्थिति में राज सिंह पुत्र अभय सिंह द्वारा लाटरी से खादिमुल हुज्जाज का चयन किया गया है।