लखनऊ: 02 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किये जा रहे लोक कल्याण मित्रों के प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र गिरी विकास अध्ययन संस्थान में प्रारंभ किया गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 52 लोक कल्याण मित्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम का उदघाटन ’गिरी विकास अध्ययन संस्थान’ के निदेशक प्रो. बी.के. बाजपेयी द्वारा किया गया । इस अवसर पर लोक कल्याण मित्र कार्यक्रम की निगरानी कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र पांडेय, पूर्व अपर निदेशक डॉ ललित मोहन जोशी, सहायक निदेशक सूचना सुहैल वहीद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सह-समन्यवयक रविन्द्र प्रताप सिंह एवं श्वेतांक पांडेय ने किया। सर्वर से जुड़ी समस्या के समाधान हेतु प्रनॉय शुक्ल सूचना विभाग से मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र के बाद डॉ ललित मोहन जोशी ने प्रशिक्षाणिर्थियों को चैपाल आयोजित करने के विभिन्न आयामों के साथ-साथ संचार के विभिन्न माध्यमों से अवगत भी कराया। प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में प्रो. बी.एल. बाजपेयी एवं रविंद्र प्रताप सिंह से ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।