सहारनपुर। सहारनपुर बी0एस0 सोढी द्वारा सहगल नेत्र चिकित्सालय एवं मेटरनिटी सेंटर, शास्त्री नगर (हकीकत नगर) जनपद सहारनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, वहां पर डा0 अंजू सहगल उपस्थित थी। निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के लोग जमा हो गये। चिकित्सालय के सामने काफी संख्या में वाहन खडे पाये गये, जिसके कारण वंहा से गुजरने वाले अन्य वाहनों को परेशानी होती है। चिकित्सालय की बायो मेडिकल वेस्ट पत्रावली देखी गयी, जिसमें केवल 02 फरवरी 2019 तक वेस्ट निस्तारण की एंट्री पायी गयी। इसके उपरान्त बायो मेडिकल वेस्ट के डस्टबीन चैक किये गये। बताया गया कि गाडी अभी आयी नहीं थी। आज आयेगी तो वेस्ट निस्तारित करा दिया जायेगा।
उन्होने डा0 अंजू सहगल को निर्देशित किया कि एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें, जो वाहन व्यवस्था बनाये रखें, क्षेत्रीय जनता की शिकायत को देखते हुए अपना एक पब्लिक शौचालय भी बनवायें। जिससे मरीजों के तिमादार उसका उपयोग कर सकें, इधर-उधर गंदगी न फैलायें तथा बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से किया जाये। इसके लिये डा0 अंजू सहगल को चेतावनी दी गयी कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित नही की जाती तो आपके हाॅस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कैशिल करा दिया जायेगा। उन्होने प्रत्येक हाॅस्पिटल/नर्सिंग होम को निर्देशित करते हुए कहा कि वह नियमित रूप से बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करायें तथा मरीज/तिमारदारों के वाहनों की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करें कि आम जनता को परेशानी न हो, अन्यथा इसके लिये संबंधित हाॅस्पिटल/नर्सिंग होम उत्तरदायी होगा तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण