लखनऊ । राज्याधीन सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े । राज्य सरकार नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद् । परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, पारदर्शिता, विश्वसनीयता के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाएं 10 अप्रैल, 2019 तक अवश्य सम्पन्न करा ली जाएं । किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल पाए जाने पर सम्बन्धित जिला अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य तथा केन्द्र अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। नकल माफिया एवं अन्य नकल कराने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं संवेदनशील केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करें। शान्तिपूर्वक परीक्षा दे रहे किसी भी परीक्षार्थी को अनावश्यक परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री की बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग