नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र की जहाँगीरपुर पुलिस चौकी पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी माँगों को लेकर जहाँगीरपुर पुलिस चौकी पर धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर शरद चन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार जेवर शयामजीत शाही, इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह जेवर अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं से वार्ता की। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को अवगत कराया कि जहाँगीरपुर पुलिस चौकी पर पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल नही है। चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी ही चौकी पर तैनात है। जबकि जहाँगीरपुर कस्बे सहित चार अन्य ग्राम भी इसी चौकी क्षेत्र मे लगते हैं। इन सभी की आबादी लगभग चालीस हजार से ऊपर है। और यूनियन की दूसरी माँग थी कि जहाँगीरपुर डाकघर पर आधार कार्ड बनाने के लिए मशीने आ चुकी है लेकिन वहाँ पर आधार कार्ड अभी भी नही बनाये जा रहे हैं। आधार कार्ड बनाने का शीघ कार्य शुरू करवाया जाये। और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जो गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं उनको बनवाने की व्यवस्था जहाँगीरपुर स्थित सरकारी अस्पताल पर कई जाये। जहाँगीरपुर पुलिस पर पुलिस बल बढाने की माँग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर ने बताया कि इस सम्बन्ध मे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। शीघ्र ही पुलिस चौकी जहाँगीरपुर पर पुलिस बल बढा दिया जायेगा। अन्य दो माँगो पर नायब तहसीलदार ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा के लिए बन रहे गोल्डन कार्डों के लिए जहाँगीरपुर अस्पताल पर दो दिन के लिए कर्मचारी बैठेगें वहाँ पर सभी पात्र व्यक्ति अपने गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। और आधार कार्ड के बनाने का कार्य शुरू कराने के लिए जहाँगीरपुर पोस्ट मास्टर को निर्देश दे दिए गए है। आधार कार्ड का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। इसके उपरांत उनकी माँगो से सम्बन्धित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर और नायब तहसीलदार जेवर को संयुक्त रूप सौंपा। जिसके उपरांत किसानों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया। जिसकी अध्यक्षता देवदत्त चौधरी और संचालन दीपक चौधरी ने किया। इस दौरान जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार गौतम के अलावा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सैकड़ों की संख्या किसान मौजूद रहे।
पुलिस चौकी पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना