लखनऊ: 04 फरवरी,। प्रदेश सरकार ने राजवाहा जेवर के आन्तरिक अनुभाग की पुनस्र्थापना, क्षतिग्रस्त पुलों का पुनर्निमाण एवं हेड रेगुलेटरों पर स्टील गेट लगाने की परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में धनराशि 56 लाख 20 हजार की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विभाग द्वारा शासनादेश में कार्यदायी संस्था/सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है कि प्रायोजना का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाना सुनिश्चित करें तथा परियोजना के अन्तर्गत सम्मिलित कार्यों की विशिष्टियां, मानक/गुणवत्ता का दायित्व संबंधित मुख्य अभियन्ता, प्रमुख अभियन्ता एवं क्षेत्रीय अभियन्ताओं का होगा।
रुपये 56 लाख की मिली वित्तीय स्वीकृति