भेलसर(अयोध्या) । तहसील रूदौली में उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 115 मामले दर्ज किये गए जिसमे 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुबारक पुत्र जुम्मन निवासी बारी ने शिकायती पत्र में पंचायत सचिव श्रीकांत कृष्ण पर आरोप लगाया कि उसने ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराई थी की बेस लाइन सूची 2012 में उसका नाम है परन्तु न तो शौचालय बना और न ही स्वीकृत पत्र या प्रोत्साहन राशि मिली और उन्होंने फ़र्ज़ी फोटो अपलोड कर उसका शौचालय पूर्ण दिखा दिया।जिसपर अपने को फंसता देख उन्होंने गलत रिपोर्ट लगादी कि उसके यहाँ पहले से ही दो शौचालय बने है इसलिए प्रार्थी पात्र नहीं है।पीड़ित ने पंचायत सचिव पर उसकी प्रोत्साहन राशि हड़प लेने का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।उपजिलाधिकारी ने शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी को जाँच कर कार्यवाही का आदेश दिया।इसके अलावा राशन कार्ड,चकमार्ग,विधुत विभाग,गन्ना विभाग,ग्राम समाज की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा,प्रधान मंत्री आवास,पेंशन आदि से सम्बंधित शिकायते रही जो सम्बंधित को इस निर्देश के साथ सौंपदिया गया की अगले समाधान दिवस के पूर्व निस्तारण कर आख्या दें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई विभागों के अधिकारियो,कर्मचारी की अनुपस्थिति देख उपजिलाधिकारी उनके वुरुद्ध कार्यवाही की बात कही।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अमर सिंह,तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार यादव,चौकी इंचार्ज सुजा गंज राजेश मिश्रा,थाना पटरंगा से उपनिरीक्षक,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,उपखण्ड अधिकारी विधुत राजेश सिंह,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,लेखपाल सुभाष मिश्र,शोभाराम,रवि पाठक,बृजनाथ दूबे सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में 115 मामले पेश,7 निस्तारित