मनोहर जोशी ने शनिवार की शाम बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई

वाराणसी,। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार की शाम बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. जोशी ने दरबार में बाबा का विधि विधान से दर्शन ​पूजन कर पार्टी के विजय की कामना की।  दर्शन पूजन के बाद लौटते समय ज्ञानवापी क्रासिंग पर मीडिया से सक्षिप्त बातचीत में उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता और आप लोग आशीर्वाद दें, मैं कौन होता हूं उन्हें आशीर्वाद देने वाला। बातचीत के दौरान डॉ. जोशी ने राजनीतिक सवालों का जबाब देने से इनकार कर दिया।  बताते चलें कि वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. जोशी शहर में मतदान के लिए शुक्रवार को ही आ गये। यहां अर्दली बाजार महाबीर मंदिर के पास स्थित अपने आवास पर विश्राम के बाद डॉ. जोशी ने संकटमोचन के महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र से भी मुलाकात की।