लखनऊ,। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(एलएमआरसी) को बसंतकुंज में डिपो बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) से अभी तक जमीन नहीं मिली है। इसलिए लखनऊ मेट्रो के विस्तार का काम तेज नहीं हो पा रहा है। एलएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आगरा और कानपुर मेट्रो का कार्य प्राथमिकता से करने की लिए पूरी मशीनरी लगी हुई है। अभी तक बसंतकुंज में डिपो बनाने के लिए लखनऊ मेट्रो को जमीन एलडीए से नहीं मिल सकी है। इसलिए लखनऊ मेट्रो के विस्तार का काम तेज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बनाई संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डीपीआर) उत्तर प्रदेश सरकार को वर्ष 2018 के अंत में ही भेज दिया गया था। इसके बाद से अभी तक इसका परीक्षण प्रदेश सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद इस डीपीआर को केंद्र सरकार को भेजना है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह ने बताया कि इंजीनियरों और भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों की बैठक में बसंतकुंज में लखनऊ मेट्रो को दी जाने वाली जमीन के बारे में जानकारी ली गई है। भू-अर्जन विभाग को लखनऊ मेट्रो के साथ समन्वय कर जमीन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने के लिए कहा गया है।
बसंतकुंज में मेट्रो डिपो बनाने के लिए एलडीए से अभी तक नहीं मिली जमीन