" alt="" aria-hidden="true" />
- जम्मू—कश्मीर 2019 पुर्नघटन विधेयक राज्यसभा में पारित
- जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खण्ड 1 को छोड़कर सभी खण्ड समाप्त
- गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया पुर्नघटन विधेयक
जम्मू—कश्मीर 2019 पुर्नघटन विधेयक राज्यसभा में पारित होने के बाद जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खण्ड 1 को छोड़कर सभी खण्ड समाप्त कर दिये गये हैं। यानी कि केन्द्र सरकार ने कश्मीर के मुकम्मल ईलाज की तरफ कदम बड़ा दिये हैं। अब वहां नये इंडिया के नया कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। धारा 370 खत्म होने के बाद धारा—35ए समेत वह सभी धाराए समाप्त हो गयी जो जम्मू—कश्मीर को अलग सुविधाएं प्रादन करती थी। अब वहां भारत का संविधान लागू होगा। कश्मीर का झंडा भी समाप्त हो गया।
एतिहासिक फैसला
केन्द्र सरकार ने पुर्नगठन विधेयक पास करने से पहले जम्मू कशमीर में सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए। वहां पर्याप्त मात्रा में फोर्स भेजा गया। पाकिस्तानी सीमाओं से सटे इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया। पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत उन सभी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया जो खतरा बन सकते थे। सैलानियों से कश्मीर को खाली करवाया गया।
अब असली जन्नत बनेगा कश्मीर
कश्मीर और लददाख अब केन्द्रशासित राज्य होंगे। जल्द ही वहां चुनाव कराके नई सरकार का गठन किया जाएगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले से जहां पूरा देश खुश है वही कश्मीरी भी खुश होंगे। क्येांकि कश्मीर में विकास की गंगा बहेगी। कश्मीर अब अलग—थलग राज्य नहीं बल्कि देश की अगवाई वाला राज्य होगा। वहां कोई भी बिना किसी डर के जा आ सकेगा। इससे वहां के पर्यटन में इजाफा होगा जोकि कोई भी कश्मीरी चाहता है। वहां रोजागार के नये संसाधान पैदा होगा जिससे आम कश्मीरी के जीवन स्तर में सुधार होगा। मौजूदा हालत में आम कश्मीरी रहता जरूर जन्नत में है लेकिन जिंदगी जहन्नुम में व्यतीत करता है।