चिनहट थाना क्षेत्र
अपराध संवाददाता
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित देवा रोड शिवपुरी में विवाहिता ने फांसी लगा ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर पति को गिर तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवा रोड़ शिवपुरी गांव थाना चिनहट निवासी रामू शर्मा का विवाह साल 2006 में पपनामऊ निवासी रामप्रकाश की बेटी रंजना शर्मा(35)के साथ हुआ था। रंजना से दो बच्चे हैं। पत्नी रंजना को अपने पति रामू शर्मा पर किसी दूसरी औरत से अवैध संबध होने का शक था। इस बात को लेकर उसका पति से कई माह से विवाद रहा था। बीते बुधवार को रंजना खाना खाने के बाद अपने कमरे सोने चली गई। सुबह जब देर तक वह नहीं उठी तो बच्चे अपनी मां को जगाने के लिए आवाज लगाई लेकिन आवाज नहीं आई। इसके बाद खिड़की से झांकर देखा तो रंजना शर्मा दुप्पटे के सहारे पंखे से लटक रही थी। यह देख सब दंग रह गए। डायल 100 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा तोड़ा उसके बाद शव को बाहर निकाला। इसी बीच मायके वाले भी वहां पहुंच गए। मायके वाले हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। इसके पुलिस ने मृतका के पिता रामप्रकाश की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर पति रामू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार