आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2019
लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष-2012 से वर्ष 2019 तक मतदाता शिक्षा तथा जागरूकता हेतु किये गये बेस्ट कार्यों के लिए 04 श्रेणियों में नेशनल मीडिया अवार्ड-2018 दिए जाने का निर्णय लिया है। ये अवार्ड प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक (रेडियो) मीडिया तथा आॅनलाइन (इण्टरनेट) सोशल मीडिया को दिया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र अजय कुमार शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि संबंधित मीडिया संस्थानों द्वारा नामांकन सीधे आयोग को भेजा जा सकता है जो प्रत्येक दशा में 31 अक्टूबर 2019 तक आयोग को प्राप्त हो जाना चाहिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रिंट मीडिया द्वारा चुनाव के दौरान प्रकाशित कुल समाचारों/लेखों की साईज या समाचार पत्रों/लेखों का फुल साईज का फोटो पीडीएफ की साफ्ट कापी में भेज सकते हैं। इसके साथ ही यदि जनता से जुड़ा किया गया कोई मतदाता जागरूकता एवं शिक्षा से जुड़े क्रिया-कलापों का विस्तृत विवरण भी भेज सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टेलीविजन (इलेक्ट्राॅनिक) तथा रेडियो (इलेक्ट्राॅनिक) मीडिया द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता से संबंधित किये गये कार्यक्रमों को समय, दिनांक तथा प्रसारण की अवधि के विस्तृत विवरण के साथ सीडी या डीवीडी या पेनड्राइव में आयोग नियत समय तक अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया भी कुल पोस्ट/ब्लाॅग/ कम्पेयनिंग्स/ट्विट/अर्टिकिल्स तथा की गयी अन्य गतिविधियों को पीडीएफ साफ्ट काॅपी में आयोग के पते पर भेज सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2019 तक आयोग का पताः पवन दीवान, अनु सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001, ई-मेल आई डी फोन नं0 011-23052133 के पते पर भेज सकते हैं।