लखनऊ,। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में संविदा पर कार्य कर रहे बस चालकों और परिचालकों को फिक्स वेतन के दायरे में लाने की तैयारी है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ.राजशेखर ने बुधवार को बताया कि संविदा पर कार्य कर रहे बस चालकों और परिचालकों को 17 एवं 14 हजार रुपये के फिक्स वेतन के दायरे में लाने की तैयारी है। संविदा पर कार्य कर रहे बस चालकों और परिचालकों की फाइल का अध्ययन करने और रोडवेज मुख्यालय के अधिकारियों से बातचीत के बाद ही नियमितीकरण पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संविदा चालकों और परिचालकों की नियमितीकरण से पहले विधिक राय व शासन से मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद संविदा चालकों और परिचालकों को नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही संविदा कर्मियों के परिवार को साल में दो बार रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए पास देने पर भी विचार किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अब फिक्स वेतन पाने वाले चालक व परिचालक यदि दो महीने तक ड्यूटी नहीं करते तो वह फिक्स वेतन पाने की सुविधा से भी बाहर नहीं होंगे।
दरअसल, परिवहन निगम में संविदा पर कार्य करने वाले बस चालक और परिचालक कई वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही दिया जाता है।