लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संध द्वारा स्वागत समारोह के दौरान जो माॅंग पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर विस्तृत अध्ययन एवं व्यापक विचार विमर्श करने के उपरान्त समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।
यह विचार डा.सतीश द्विवेदी आज यहाॅं भातखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय सभागार कैसरबाग लखनऊ में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि शिक्षकों की उचित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराये जाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण भी समयानुसार कराया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि आने वाले समय में शिक्षक व शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका को आनलाईन कराया जायेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गा चरन सिन्हा ने लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्वति और दोहरी शिक्षा नीति समाप्त करने, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के उपलब्धियाॅ शून्य होने तथा सोसाइटी अधिनियम 1860 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रबन्ध समितियों के अधिकारो के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा चयन बोर्ड के गठन पर अॅंकुश लगाये जाने, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों की भाॅति परिषदीय/मान्यता प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षक मतदाता बनने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद-171/3(ग) को संशोधित करने के उददेश्य सें विधानमण्डल दल का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किये जाने सहित अन्य बिन्दुओं का मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाकें बिहारी यादव, गोपाल सिंह, राम मोहन शुक्ला, जयकरन यादव व तेज बहादुर सिंह सहित आदि उपस्थित थे।