66 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जायें: मुकुट बिहारी वर्मा
लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों एवं सभी प्रबन्ध निदेशक, शीर्ष सहकारी संस्थायें व उप्र राज्य भण्डारण निगम को निर्देश दिये गये हैं कि 66 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जायें। जिन अधिकारियों एवं संस्थाओं को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है उसको गम्भीरता से लेते हुए मेहनत एवं ईमानदारी से करना सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2019 तक 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष सहकारी सप्ताह का मुख्य विषय रखा गया है। इस सम्बन्ध में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, नई दिल्ली से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार सप्ताह के सातों दिवसों को उद्देश्यवार मनाये जाने के कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश की संस्थाओं को दिवस निर्धारित किये गये हैं।
श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि 14 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि (यूपीआरएन एसएस), द्वारा सहकारिता भवन पीसीयू सभागार (निकट बापू भवन के सामने), 15 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में उप्र राज्य भण्डारण निगम एवं उप्र राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ लि0 द्वारा उप्र राज्य भण्डारण निगम सभागार न्यू हैदराबाद, निशातगंज, 16 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि, उप्र कोआपरेटिव यूनियन लि एवं आईसीसीएमआरटी द्वारा पीसीयू सभागार, 17 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि, (इफको) द्वारा पीसीयू सभागार, 18 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में उप्र कोआपरेटिव फेडरेशन लि (पीसीएफ), द्वारा पीसीएफ सभागार, 19 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लि, द्वारा पीसीयू सभागार, 20 नवम्बर, 2019 को दिवस के रूप में उप्र कोआपरेटिव बैंक लि0, द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान सभागार गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से 02ः00 बजे के मध्य आयोजित किये जायेंगे।