लखनऊ । ग्लोबल एक्जीबिशन आॅन सर्विसेज-2019 में प्रदेश की भागीदारी के सम्बन्ध में श्री सिद्धार्थ सिंह, मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री नवनीत सहगल प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम द्वारा अवगत कराया गया कि सेवा क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा दिये जाने हेतु उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम बार स्टेट पाटनर के रूप में प्रतिभाग किया जा रहा है। इवेंट में पर्यटन आधारित थीम यूपी पवेलियन की स्थापना की जायेगी, जिसमें आईटी व आईटी इनेबल्ड सर्विसेज मेडिकल, उच्च तथा प्राविधिक शिक्षा से संबंधित इकाईयों एवं सटार्टअप्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सेवाओं की शोकेसिंग की जायेगी। एक्जिबिशन में लगभग 100 देशों से डेलीगेट्स तथा इंडियन सर्विसेज इण्डस्ट्री से अग्रणियों की प्रतिभागिता संभावित है। इस प्रतिभागिता से प्रदेश से सेवाआंे के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
यह एक्जिबिशन उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल तथा कन्फडरेशन आफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज के सहयोग से बैंगलूर, कर्नाटक में दिनांक 26 से 28 नवम्बर 2019 के मध्य करायी जा रही है, जिसमें प्रदेश से लगभग 30 इकाइयों की प्रतिभागिता करायी जा रही है। इसके माध्यम से विश्व के अन्य देशों के साथ विभिन्न सेवा क्षेत्रों के बीच पारस्परिक लाभकारी सहभागिता बढाने का अवसर मिलेगा।
श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए सेवा क्षेत्र अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य की आय का लगभग 50 प्रतिशत अंश सेवा क्षेत्र से आता है। उत्तर प्रदेश भारत में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने वाला प्रमुख गन्तव्य है और कर्नाटक के बाद साफ्टवेयर निर्यातकों के लिए इसे उत्तर भारत का आईटी-हब भी कहा जाता है। एक्जीबिशन के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा के क्रम में मंत्री जी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद् के माध्यम से भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में प्रदेश की सहभागिता सुनिश्चित की जाये।
सम्पर्क सूत्रः-सूचना अधिकारी- अमित यादव