मथुरा, । वायु प्रदूषण की चपेट में इस समय मथुरा में आया हुआ है, जिसकी पुष्टि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट से हुई है। जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में जिला प्रशासन संबंधित विभागों के संग बैठक कर प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई की बात कह रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस को सही मानते हुए बताया कि मरीजों की संख्या यहां बढ़ रही है। गौरतलब हो कि मथुरा के औद्योगिक एरिया में वर्तमान में एक दर्जन से अधिक चिमनियों से निकलने वाला प्रदूषण में बढ़ोत्तरी आई है। हालात यहां तक खराब हैं कि हवा भी दूषित हो चुकी है। पिछले दिनों को वायु प्रदूषण का जो स्तर सामने आया वह दीपावली पर फैले प्रदूषण के आसपास था। जमीनी पानी में फ्लोराइड की मात्रा मानक से बहुत अधिक है। यमुना कार्य योजना के नोडल अधिकारी एवं एडीएम वित्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जो रिपोर्ट संज्ञान में आई है वह चिंता का विषय है, जल्द ही बैठक कर दोषी प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्यवाही होगी। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डा. शेर सिंह ने बताया कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण मथुरा में बढ़ रहा है जिससे हड्डी रोग, श्वांस रोग, चर्म रोग, हृदय रोग समेत वैक्टीरिया से होने वाली बीमारियां बढ़ी है।
औद्योगिक एरिया से प्रदूषण में बढ़ोत्तरी