लखनऊ। वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र-2019-20 में दशमेत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित 15 जुलाई, 2019 तक मान्यता प्राप्त अवशेष संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन, पाठ्यक्रमों का सत्यापन, शुल्क अंकन एवं डाटा लाक करने एवं विलम्ब से घोषित हुये परीक्षाफल तथा डीएलएड (बीटीसी) सत्र 2017-18 के नवीनीकरण वाले छात्रों हेतु छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन, अग्रसारण एवं धनराशि वितरण हेतु सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्गों हेतु नवीन समय-सारिणी निर्गत कर दी गयी है।
यह जानकारी प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा अवशेष रह गये शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि को अंकित करना तथा गलत अंकित फीस आदि को सही करना तथा उसकी प्रमाणिता को आॅनलाईन सत्यापित करने हेतु 15 नवम्बर, 2019 तक, योजनाधिकारी, वाह्य प्रदेश छात्रवृत्ति (अन्य प्रदेशों में स्थित शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों हेतु) द्वारा सभी संस्थानों के प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण प्राप्त अभिलेखों के आधार पर आनलाइन लाक किये जाने हेतु 15 नवम्बर, 2019 तक, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी अवशेष संस्थानों के प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण आनलाइन लाक किया जाना तथा गलत अंकित फीस आदि को सही करना एवं जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति से पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम के प्रकार, सक्षम स्तर से अनुमोदित सीटों की संख्या तथा सत्यापित फीस का आनलाइन प्रारूप पर अनुमोदन प्राप्त करने हेतु 16 नवम्बर, 2019 से 30 नवम्बर, 2019 तक निर्धारित किया गया है।
श्री शास्त्री ने बताया कि कक्षा- 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के समस्त वर्गों के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण तथा डीएलएड (बीटीसी) 2017-18 सत्र के अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने (अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के डीएलएड/बीटीसी) 2017-18 सत्र के छात्रांे सहित 20नवम्बर, 2019 तक, छात्र/छात्रा द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों (हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक एवं आय तथा आधार नम्बर) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किये जाने हेतु छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में करने के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान से जमा किये जाने के लिए आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर, विलम्बतम 27 नवम्बर, 2019 तक, छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आॅनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करनेे हेतु 02 दिसम्बर, 2019 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिता को आॅनलाइन सत्यापित करने हेतु 10 दिसम्बर, 2019 तक, च्थ्डै साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना, आवेदन पत्र में अंकित आधार नम्बर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से सत्यापन किया जाना एवं एन0आई0सी0 की राज्य ईकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किये जाने हेतु 03 दिसम्बर, 2019 से 18 दिसम्बर, 2019 तक निर्धारित की गयी है।
श्री शास्त्री ने बताया कि जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना, स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लाॅक किये जाने हेतु 19 दिसम्बर, 2019 से 26 दिसम्बर, 2019 तक,सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किये जाने हेतु 19 दिसम्बर, 2019 से 28 दिसम्बर, 2019 तक, आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना। आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 31 दिसम्बर, 2019 तक, छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 20 दिसम्बर, 2019 से 03 जनवरी, 2020 तक, छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एन0आई0सी0 की राज्य ईकाई में विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण किये जाने हेतु 04 जनवरी, 2020 से 10 जनवरी, 2020 तक निर्धारित है।
श्री शास्त्री ने बताया कि जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सन्देहास्पद एवं छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा के सम्बन्ध में निर्णय के उपरान्त समस्त पात्र छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागयी अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से स्वीकृत डाटा लाॅक किये जाने हेतु 11 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य ईकाई से माॅग सृजित करने हेतु 22 जनवरी, 2020 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर कोषागार के ई-पेमेण्ट के तहत से छात्र/छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने हेतु 25 जनवरी, 2020 तक, प्रत्येक जनपद में छात्रवृत्ति वितरण दिवस समारोह/कार्यक्रम आयोजित करने हेतु, 26 जनवरी 2020 निर्धारित की गयी हैं।