मुजफ्फरपुर से नागल और टापरी स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चल रहा है
लखनऊ,। रेलवे प्रशासन ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए कृषक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिक पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 17 नवम्बर को, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 17 और 19 नवम्बर को, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 18 नवम्बर को और छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 17 से 19 नवम्बर तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच के लगने से प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से नागल और टापरी स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चल रहा है। इसलिए 18, 19, 22, 25 और 26 नवम्बर को चारबाग से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ सिटी तक ही जाएगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी से सहारनपुर के बीच निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।