लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को एक निर्णय में पीजीआई के निदेशक प्रो. राकेश कपूर का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया है।
प्रो.राकेश कपूर तीन माह की अवधि अथवा नये निदेशक की नियुक्ति होने तक अथवा अग्रिम आदेश के जारी होने तक निदेशक पद पर बने रहेंगे। प्रो.कपूर का कार्यकाल 19 नवम्बर को समाप्त हो रहा था। उनकी विदाई का कार्यक्रम भी पीजीआई के चिकित्सकों की तरफ से तय हो चुका था।