उन्नाव में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में
लखनऊ, 18 नवम्ब। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार की निरंकुश पुलिस ने शनिवार को उन्नाव में किसानों को बर्बरता पूर्वक लाठियों से पीटा। उन्होंने कहा कि करीब 200 किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों से आक्रोशित होकर राष्ट्रीय लोकदल 20 नवम्बर को सूबे के प्रत्येक जिलों में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपेगा।
डाॅ. मसूद अहमद ने सोमवार को कहा कि उन्नाव में पुलिस के बर्बरता पूर्वक लाठियां भांजने से कई किसान अधमरे हो गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने उनकी सुध लेना भी उचित नहीं समझा, बल्कि उल्टे उन पर मुकदमे दर्ज करा दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लिए लाठीचार्ज कोई नई बात नहीं है, क्योंकि इसके पहले केन्द्र सरकार ने भी दिल्ली में प्रवेश करते समय किसानों पर लाठी चार्ज किया था। इसलिए केन्द्र और प्रदेश की दोनों सरकारें किसान विरोधी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों की अनदेखी करते हुये उन्हें समय -समय पर प्रताड़ित किया है। इसके अलावा गन्ना किसानों को झूठे आश्वासन देकर बकाए का पूरा भुगतान अभी तक नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का किसानों के प्रति रवैया बहुत ही खराब है जबकि उद्योगपतियों के साथ अच्छा है। इसलिए योगी सरकार को अब किसानों के प्रति अपना रवैया बदलना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का हल हो सके और आंदोलन करने की आवश्यकता न पड़े।