रैन बसेरों की सूची सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित कराने के निर्देश :आशुतोष टण्डन
लखनऊ शहर से सभी डेयरियों को हटाने के निर्देश वेन्डिंग जोन अभियान चलाकर शिफ्ट कराने के निर्देश

 

वेन्डिंग जोन में माडल वेन्डिंग ठेलों की डिजाइन तैयार कराने के निर्देश

 

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित  कार्यालय कक्ष में अवैध दूध डेरियों को शहर से बाहर करने, रैन बसेरों एवं नगर के अर्द्ध विकसित पार्काे के सम्बन्ध में आज एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री टण्डन ने अधिकारियों से विशेष अभियान चलाकर अवैध दूध डेरियों को लखनऊ शहर से मुक्त कराने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से अप्रसन्नता व्यक्त की कि कई बार निर्देशों के बावजूद भी शहर डेयरियों से पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाया। उन्होनें नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को आपसी समन्वय एवं तालमेल से शहर से सभी डेयरियों को हटाने के निर्देश दिये। 

नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिये गये कि वेन्डिंग जोन को शिफ्ट करने की कार्यवाही पूरी कर ली जाय तथा अभियान चलाकर शिफ्ट कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि वेन्डिंग जोन में माडल वेन्डिंग ठेलों की डिजाइन तैयार कर ली जाय तथा इसमें नगर निगम एवं वेन्डर्स दोनों सहयोग करेगें। 

श्री टण्डन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुकरैल नदी में गिरने वालों नालों की डी0पी0आर0 बनाकर उसका कार्य प्रथम चरण में पूर्ण कराया जाय तथा उसका सौन्दर्यीकरण भी कराया जाय। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि रैन बसेरों की सूची सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करायें तथा जिन स्थलों पर लोग सोते हैं, उन स्थलों पर रैन बसेरों की सूची होर्डिग के साथ लगायी जाय।

नगर निगम के अर्द्ध विकसित पार्को के सम्बन्ध मंे पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद तथा नगर निगम को उन्हें विकसित करने का कार्य किया जाना था, यह पाया गया कि नगर निगम एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इनका आगणन बना लिया गया है। नगर विकास मंत्री ने आवास विकास परिषद को आगणन बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होने समय सीमा निर्धारित करते हुये सभी अर्द्ध विकसित पार्को का सौन्दर्यीकरण व विकसित करने के लिए निर्देश दिये गये। 

बैठक के दौरान आयुक्त, लखनऊ मण्डल मुकेश मेश्राम, सचिव विकास प्राधिकरण प्रभु एन सिंह, आई.जी.रेंज लखनऊ एस.के. भगत जिलाधिकारी, लखनऊअभिषेक प्रकाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (प.क.) डा.अरविन्द कुमार राव व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।