लखनऊ,। रेलवे प्रशासन ने मरम्मत कार्यों की वजह से वाराणसी से चलकर कानपुर सेंट्रल तक जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस को लखनऊ से कानपुर के बीच तीन दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि रेलवे प्रशासन अजगैन और सोनिक स्टेशनों के बीच मरम्मत का काम शुरू करने जा रहा है। इसलिए वाराणसी से चलकर कानपुर सेंट्रल तक जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार और गुरुवार को लखनऊ से कानपुर के बीच निरस्त रहेगी। यह ट्रेन तीन दिन वाराणसी से लखनऊ तक ही चलेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर 15 नवम्बर को निरस्त है, जबकि 54255/54 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, 54281/82 और 54283/84 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, 54231/32 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, 54293/94 लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर एवं 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर को पहले से ही 20 नवम्बर तक निरस्त किया जा चुका है। इसलिए दैनिक यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो सकती हैं।
वरुणा एक्सप्रेस तीन दिनों के लिए निरस्त