लखनऊ । छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालित किये जाने वाले मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणरत छात्रों के मेंटर के रूप में कार्य करने के इच्छुक संस्था के ऐसे पूर्व छात्र, जिन्होंने संस्थान में विगत तीन वर्षों (2016-17, 2017-18 तथा 2018-19) में कोचिंग प्राप्त की हो तथा आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 प्रारम्भिक अथवा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा आई0ए0एस0 प्रारम्भिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्नपत्र में न्यूनतम 80 अंक प्राप्त किये हों, के आवेदन पत्र दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 तक आमंत्रित किये जाते हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट (ूूूण्कपतेंउंरांसलंदण्पद) एवं संस्थान के सूचनापट पर उपलब्ध है।
यह जानकारी छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक, श्री धीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र निदेशक, छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, गोमती नगर, लखनऊ-226010 (निकट सामाजिक परिवर्तन स्थल) के पते पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं।