सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है: लल्लू
 लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  रविवार को कहा कि राज्य में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आयी है, रोजाना किसी न किसी जिले में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न, छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के प्रति अपराधों में उत्तर प्रदेश में दिनों-दिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है और सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।  


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की हत्या हुए दो माह से अधिक समय बीत चुके हैं। मृतक छात्रा के परिजन न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, बहुत ही शर्मनाक है। प्रदेश सरकार को तत्काल इस घटना की जांच कराकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराध में नम्बर एक बन चुका है।  

हैदराबाद में महिला चिकित्सक की हुई नृशंस हत्या एवं प्रदेश भर में महिलाओं एवं बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के विरोध में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में  02 दिसम्बर को सायं पांच बजे से परिवर्तन चौक स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैण्डिल मार्च निकाला जायेगा।