दुकानों पर धड़ल्ले से उपयोग हो रही पॉलीथीन
कई व्यापारी ने फोन कॉल पर पॉलीथीन सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया है
शासन के आदेश के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है
लखनऊ। पॉलीथीन प्रतिबंधित हुए महीनों गुजर चुके हैं,बाजारों में पॉलीथीन जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी। वह भी औपचारिक ही रही क्योंकि कार्रवाई के बाद भी बाजार में पॉलीथीन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं अब तक जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन तथा नगर पंचायत के एक भी अफसर ने खाद्य दुकान, कपड़ा दुकान, बेकरी स्टोर्स, मेडिकल स्टोर्स पर उपभोक्ताओं को पॉलिथीन बैग दे रहे व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं की।
राज्य सरकार ने भले ही प्रदेश में पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन बख्शी का तालाब तहसील अंतर्गत बख्शी का तालाब व महोना नगर पंचायतों की दुकानों में पॉलिथीन बैग का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। संवाददाता ने जब नगर पंचायतों में पॉलीथीन की सप्लाई करने वाले व्यापारियों तक पहुंचे तो सामने आया कि प्रतिबंध का व्यापारियों पर कोई असर नहीं है बल्कि वे अब प्रतिबंध का डर बताकर डेढ़ गुने दामों पर पॉलीथीन बेच रहे हैं। वहीं कई व्यापारी ने फोन कॉल पर पॉलीथीन सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि शासन के आदेश के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नोटिफिकेशन के हिसाब से पॉलीथीन बेचने वाले को सजा का भी प्रावधान है प्रदेश सरकार ने विधि एवं विधायी विभाग ने जैव अपशिष्ट अनाश्य (नियंत्रण) अधिनियम में संशोधन का अध्यादेश का गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन जारी होने के तत्काल बाद पॉलिथीन और प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लागू हो गया है। इसके तहत अब कोई भी दुकानदार ग्राहक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में सामान नहीं दे सकेगा। अगर ऐसा हुआ, तो कानून के तहत उसे सजा और जुर्माना भरना पड़ेगा।
प्रतिबंध के बाद भले ही कई व्यापारी अब भी पॉलीथीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बड़े रिटेल स्टोर संचालकों ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगने की अधिसूचना जारी होने के बाद पॉलीबैग दुकानों से हटा दिए हैं। वे ग्राहकों को पॉली बैग के स्थान पर नॉन बोवेन बैग में सामान दे रहे हैं। वहीं कई दुकानों में कपड़े और पेपर से बने बैग भी देखने को मिले। हालांकि उपभोक्ता को इन बैग के लिए स्टोर में अलग से उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
बख्शी का तालाब व महोना नगर पंचायत बाजार में रंगीन पॉलीथिन में फल बेच रहे जब एक व्यापारी से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रतिबंध के बाद दुकानदारों ने सीधे पॉलीथीन देना बंद कर दिया है। लेकिन देर शाम या तो उनके एजेंट शहर में घूम कर ऑर्डर लेते हैं या फिर फोन कॉल पर पॉलीथीन की सप्लाई हो जाती है।