बोले कोतवाल कोरोना से जंग में सभी का सहयोग जरूरी
हैदरगढ़ बाराबंकी। कोरोना से जारी जंग के बीच लगातार मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियों का आज पुष्प वर्षा कर कस्बा वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी को अंग वस्त्र भी भेंट किया गया। जबकि स्वागत से प्रसन्न कोतवाल ने नागरिकों से अपील की कि कोरोना से जंग में विजय तभी हासिल होगी जब सभी का सहयोग मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ नगर में आज कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार ,चौकी इंचार्ज रविंद्र यादव, दरोगा लालता प्रसाद सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों का नगर में भव्य स्वागत किया गया। कस्बे के प्राचीन रामेश्वरम शिवाला मंदिर ठठराही वार्ड से लगाकर कोठी वार्ड तक पुलिस फोर्स का सभी ने स्वागत किया। इस दौरान नागरिक सामाजिक दूरी के साथ नीचे खड़े होकर पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। वहीं पूरे रास्ते भर छतों पर से बच्चे एवं महिलाएं भी पुलिस फोर्स पर पुष्प वर्षा कर रही थी। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया की अगुवाई में अनिल यज्ञसैनी बराती लाल, सतीश सिंह, मुन्नू ह्यरण, विजय तिवारी आदि ने पुलिस फोर्स के कर्मियों का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अभी कोरोना से हमारा संघर्ष जारी है। अभी यह स्वागत भी हम सभी को तब तक अधूरा मानना चाहिए जब तक हम इस पर विजय ना प्राप्त कर लें। उन्होंने राजू भैया सहित सभी नागरिकों का स्वागत के लिए आभार जताया तथा कहा कि इससे हम सभी का उत्साह वर्धन भी हुआ है। इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश हयारण संतोष सिंह, किशन कुमार, संतोष मिश्रा, मनोज कुमार , शुभम तिवारी, मनीष सिंह, राम मिश्रा, शिवम तिवारी, अनिल कुमार हरिओम, हरि वैश्य सहित तमाम लोग उपस्थित थे। पूरे आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया गया ।आए हुए सभी अतिथियों की प्रति सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने आभार व्यक्त किया।