92 उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लोग है
शारजाह से लौटे लोगों मे 92 उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लोग है
लखनऊ / मोहनलालगंज। शारजाह से लौटे 98 लोगों को शनिवार की देर रात्रि मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने क्वारन्टीन कक्षों में क्वारन्टीन किये गए। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की। फिलहाल कोई भी संदिग्ध नही मिला। तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि शारजाह से लौटे लोगों मे 92 उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लोग है। जबकि 5 बिहार व एक मध्य प्रदेश का है। आश्रम के सेवादार अशोक मोतियानी ने बताया कि सुबह सभी को साबुन, टूथपेस्ट, मिनिरल वाटर की बोतल के साथ जरुरी सामान दिया गया। सीएचसी अधीक्षक ज्योति कामले ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। कोई अभी संदिग्ध नही मिला है। टीम सोमवार की सुबह एक बार फिर जांच करेगी।