लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पूरे गड़रियन, थाना सलोन, जनपद रायबरेली के एक व्यक्ति व उसके परिवार की युवती के साथ हुई मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इन आपराधिक तत्वों के खिलाफ एन0एस0ए0 लगाये जाने पर विचार करते हुए इन्हें कड़ी सजा दिलायी जाए।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम के निवासी राम नरेश पाल व उनके परिवार की एक युवती के साथ सलमान सहित 10 व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच तथा आवश्यक कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। वादी की लिखित तहरीर पर 10 अभियुक्तों के खिलाफ मुअसं-399/20धारा-188,147,148,
मुख्यमंत्री ने युवती के साथ हुई मारपीट की घटना का संज्ञान लिया, सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने ग्राम पूरे गड़रियन, जनपद रायबरेली के एक व्यक्ति व उसके परिवार की युवती के साथ
हुई मारपीट की घटना का संज्ञान लिया
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध,सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश
इन आपराधिक तत्वों के खिलाफ एनएसए लगाये जाने पर विचार करते हुए कड़ी सजा दिलायी जाए
अब तक इनमें 05 अभियुक्त-वारिस उर्फ सलमान, इस्माईल, महरूफ, इबरार तथा जुबैर उर्फ गोरे गिरफ्तार हो चुके हैं
गिरफ्तार अभियुक्तों पर एनएसए के तहत भी कार्यवाही की जाएगी