लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बीती 4 अप्रैल को घोषणा की थी कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ स्पेशल मास्क तैयार कर गरीबों को फ्री में बांटेगे। शेष लोगों को यह मास्क बेहद सस्ते मूल्य पर उपलब्ध करायेंगे। यह स्पेशल मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल होगा। उन्होंने कहा था कि हमारी मंशा है कि प्रदेश के हर नागरिक को कम से कम दो मास्क मिल जाए। उन्होंने बताया था कि इसको लेकर उनकी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है। इसके लिये मुख्यमंत्री ने खादी और ग्रामोद्योग विभाग के लोगों का उत्साह वर्धन भी किये हैं। उन्होंने बताया कि लॅाक डाउन समाप्त होने के बाद एपेडमिक एक्ट के तहत अब सबको मास्क पहनना ही होगा।
महामारी कोरोना बीमारी में वाह-वाही लूटने के लिए खादी और ग्रामोद्योग ने यूपी की 23 करोड़ जनता को थ्री लेयर वाले दो मास्क फ्री में बांटने की घोषणा की थी। घोषणा किए हुए चार माह बीत गए हैं, लेकिन न तो खादी ग्रामोद्योग विभाग बता पाने में सक्षम हैं कि अब तक कितने मास्क किन-किन जिलों में वितरित हो चुके हैं और इस पर कितना धन व्यय हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब पूरे राज्य में किसी को बिना मास्क लगाये घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। उस समय अपर मुख्य सचिव खादी नवनीत सहगल ने दावा किया था कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन है, हम जल्द ही यह मास्क तैयार करा के वितरित कराने की स्थित में होंगे। इस ऐलान के बाद से मीडिया ने अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को मास्कमैन की उपाधि दी थी।
खादी और ग्रामोद्योग विभाग के सूत्रों का कहना है कि विभाग की वित्तीय सलाहकार से लेकर अपर मुख्य सचिव तक के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि अब तक कितने मास्क बंटे हैं और कितना धन व्यय हुआ है। हर कोई जानकारी देने से बच रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि खादी ग्रामोद्योग विभाग ने एनजीओ को सब्सिडी पर कपड़ा उपलब्ध करा दिया है। जनता को फ्री में मास्क उपलब्ध कराने की अब सारी जिम्मेदारी एनजीओ पर है। एनजीओ ने कितने मास्क यूपी की जनता को फ्री में बांटे हैं, यह जानकारी न तो विभागीय अपर मुख्य सचिव और मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह के पास है। सूत्रों का कहना है कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की यूपी की 23 करोड़ जनता को फ्री में मास्क देने का योजना हवा-हवाई साबित हुई है।
यूपी की जनता को फ्री में मास्क बांटने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन को दी गई थी। खादी को सिर्फ और सिर्फ कपड़ा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी थी। खादी विभाग ने तमाम एनजीओ को सब्सिडी पर कपड़ा उपलब्ध करा दिया है। लेकिन अब तक उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन खादी ग्रामोद्योग विभाग की घोषणा पूरी नहीं कर पाया है। खादी ग्रामोद्योग विभाग के आयुक्त और अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि खादी विभाग की जिम्मेदारी कपड़ा उपलब्ध कराने की थी, वह करा दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन से जानकारी कर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी कि कहां-कहां, किन-किन जिलों में जनता को फ्री में मास्क बांटे गए। जबकि खादी ग्रामोद्योग विभाग के सिद्घार्थ नाथ सिंह से कई बार सम्पर्क किए जाने पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।