लखनऊ, 24 अगस्त। पेपर मिल कालोनी में अक्षय समिति के संयोजन मे गणेष चतुर्थी से चल रहा आदिदेव का स्तुतिगान आज कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विसर्जन के साथ थम गया। समिति के मधुकर कांत ने बताया कि कोरोना संकट काल की वजह से इस बार एक छोटो विनायक प्रतिमा समिति के सदस्य के यहां स्थापित की गई और आज आलोक आचार्य, प्रदीप सिन्हा, अरुण टण्डन व कालोनीवासियों की उपस्थिति में स्नेहपूर्ण माहौल में मास्क, सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्साह के साथ पार्क के बाहरी हिस्से में गड्ढा में जलार्पित करके विसर्जित कर दी गई। यहां पिछले कई वर्षों से पांच दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन कालोनीवासियों के सहयोग से किया जा रहा था परंतु इस बार यह सर्वसम्मति से यह उत्सव काल दो-तीन दिन का ही रखा गया। इस अवसर पर कालोनी वासियों में गणेशोत्सव का प्रसाद भी बांटा
पेपर मिल में गणेश प्रतिमा विसर्जित