...अब तक यूपी में तीन लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए : अमित मोहन प्रसाद

...अब तक 5652 संक्रमितों ने तोड़ा दम : अमित मोहन प्रसाद









लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कुल 53,953 संक्रमित मामले हैं। जिसमें से 26,770 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 2,08,293 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,82,223 लोगों की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है। कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। अब तक तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय करीब 53 हजार 953 कोरोना के मामले हैं। अब तक 5652 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। रिकवरी रेट 84.75 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख 31 हजार 270 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।


अब तक दो लाख 8293 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें करीब एक लाख 82 हजार 223 लोगों की होम आइसोलेशन की समय सीमा खत्म भी हो चुकी है। इसके अलावा अभी भी करीब 26 हजार 770 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में करीब एक लाख 51 हजार 822 सैंपल की जांच की गई थी। अब तक यूपी में कुल 97 लाख 76 हजार 894 सैंपल की जांच की जा चुकी है।


उधर दूसरी ओर कोरोना के हर रोज मिल रहे नए मरीजों पर सीएम योगी ने चिंता जताई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि रविवार को सीएम योगी ने 16 जनपदों का रिव्यू प्रत्येक जनपद के एक-एक वरिष्ठ नोडल ऑफीसर के साथ बैठक की थी। उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसे जनपद जहां 100 या उससे अधिक औसत नए कोविड मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें कम करना होगा।