पैच मरम्मत का युद्ध स्तर पर चल रहा है काम:केशव प्रसाद मौर्य
चालू व अधूरे कार्य को भी गति दी जा रही है:केशव प्रसाद मौर्य
सड़कों के गड्ढामुक्ति अभियान को ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर पूरी गतिशीलता के साथ संचालित किया जा रहा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां नवीन मार्गो के निर्माण को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, वही चालू व अधूरे कार्य को भी गति दी जा रही है, साथ ही साथ सड़कों के नवीनीकरण/रेस्टोरेशन व पैच मरम्मत कर सड़कों के गड्ढामुक्ति अभियान को ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर पूरी गतिशीलता के साथ संचालित किया जा रहा है। श्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की गड्ढामुक्त अभियान को गति देकर निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से कार्य पूरे किये जांए तथा नवीनीकरण/रेस्टोरेशन मरम्मत, चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण आदि के जो भी कार्य संचालित हैं, उनमें भी गति लाई जाय। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी फील्ड मे जाकर कार्यो का लगातार निरीक्षण करें और कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें। उन्होंने कहा है कि विभागीय योजनाओं का लगातार अनुश्रवण किया जाए तथा जहां कहीं कोई कमी नजर आए तो उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 48400 किमी० लंबाई में मार्गों को गड्ढामुक्त किया जाना है, जिसमें राज्य/प्रमुख एवं अन्य जिला मार्ग की लंबाई 14350 किलोमीटर तथा ग्रामीण मार्गों की लंबाई 34050 किमी० को गड्ढामुक्ति हेतु चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 20940 किमी० लंबाई में मार्गों का नवीनीकरण/रेस्टोरेशन किया जाना है, जिसमें राज्य/प्रमुख एवं अन्य जिला मार्गो की लंबाई 8650 किलोमीटर तथा ग्रामीण मार्गों की लंबाई 12290 किमी० को चिन्हित किया गया है। लक्षित लम्बाईयों के सापेक्ष अब तक 13765 किलोमीटर लम्बाई में मार्गों पर पैच मरम्मत तथा 6000 किलोमीटर लंबाई में नवीनीकरण/रेस्टोरेशन द्वारा मार्गों को गड्ढामुक्त किया जा चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है।